हरिद्वार। स्पर्श गंगा परिवार ने संत रविदास जी की जयंती पर रविवार को पुल जटवाड़ा के रविदास घाट, सीता घाट बाल्मीकि घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया और घाट पर आए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
रीता चमोली ने कहा कि स्पर्शगंगा परिवार 2008 से लगातार मां स्वच्छता के लिए काम कर रहा है। स्पर्श गंगा टीम हर रविवार को गंगा घाटों की सफाई के साथ-साथ लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करती है। गंगा को किसी भी धर्म विशेष तक सीमित रखना संभव नहीं है। गंगा की अविरलता के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। आज देश में ही नहीं अपितु विदेशों के लोग भी मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए काम कर रहे हैं। रजनी वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की जैव विविधता संस्कृति प्राकृतिक सौंदर्य की विश्व पटल में एक अलग ही पहचान है। और इसे कायम रखना हम सभी का कर्तव्य है। हम सबने यह ठान लिया है कि हम लोगों को इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि गंगा में कोई भी प्रदूषित करने वाली सामग्री ना डालें। स्वच्छता अभियान में,रेणु शर्मा, सन्तोष सैनी, कविता शर्मा, रीमा गुप्ता,रूबी बेगम,बिमला ढोढ़ीयाल,मनु रावत,सीमा भाटिया शामिल थे।