बड़ा लक्ष्य और आलस्य में हैं विरोधी अवधारणा जाने क्यों ?
मनोज श्रीवास्तव आराम करने की प्रवृत्ति ही बहाने बाजी है। हम आराम करने के लिए कार्य न करने के उपाय खोजते हैं। इसके लिए हम विभिन्न प्रकार के बहानों का सहारा लेते हैं। कहा जाता है कि किसी भी कार्य को न करने के सौ बहाने हैं, यदि यह कम पड़े तो और भी निकल जाते हैं। लेकिन करने की दृढ़ इच्छा हो तो कोई असम्भव…